Join us on Telegram

How to download

Shani Ke Upaya Evam Totke pdf free download

शनि के उपाय एवम टोटके हिंदी पीडीऍफ़ पुस्तक | Shani Ke Upay Awam Totake Hindi PDF Book

Updated On:

Category: ज्योतिष / Astrology

5/5 - (2 votes)

शनि के चमत्कारी उपाय (shani ke upay batao)

ॐ शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का अधिक से अधिक संख्या में जाप करें। * अपने दांत हमेशा साफ रखें। * काली गाय का पूजन कर काले चने के साथ गुड़ खिलाएं। * शनि की शांति के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जप भी कर सकते हैं।

शनि के उपाय लाल किताब

कुण्डली में शनि प्रथम भाव में स्थित होने पर इसके उपाय:

1) जमीन पर तेल गिराएं

2) 48 वर्ष की आयु तक मकान न बनाएं

3) रूके हुये पानी में काला सुरमा दबाएं

4) बन्दर पालें

5) मांगने वाले को लोहे की अगींठी, तवा, चिमटा इत्यादि दान में दें

6) वट बृक्ष की पेड़ की जड़ में दूध डालकर उसकी गीली मिट्टी का तिलक माथे पर लगाएं

शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के सामान्य उपाय (shani ke upay bataiye)

  • सरसों के तेल का दान करें। शनिवार का दिन उत्तम है।
  • सूर्य देव की उपासना आराधना
  • ‘शनि यंत्र’ धारण करें।
  • बादाम बांटें। सर्प को दूध पिलायों ।
  • बहती दरिया में शराब प्रवाहित करें।
  • घोड़े की नाल अथवा नाव (नौका-BOAT) की कील का छल्ला (RING) धारण करें ।
  • लोहा दान करें।

उपरोक्त उपाय शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव को कम करने के सामन्य उपाय
हैं जो कि जन मानस आसानी से करके लाभान्वित हो सकते हैं।
प्रश्न बनता है कि क्या ये उपाय सभी जातकों के लिए हैं अथवा व्यक्ति विशेष अर्थात् शनि की भाव विशेष स्थिति में हो तो इसके लिए हम यही कहेगें कि यह उपाय कोई भी जातक कर सकता है जिस पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव हो ।

शनिदेव को खुश करने के 6 उपाय

  1. दान दाता बनें
    गरीबों और ज़रुरतमंदों की मदद करने वालों पर शनिदेव की विशेष कृपा रहती है. अगरआप भी शनिदेव की कृपा चाहते हैं तो आपको भी दान पुण्य करते रहना चाहिए. शनिदेव की कृपा के पात्र बनने के लिए ज़रुरतमंदों को काले चने, काले तिल, उड़द दाल और सवच्छ कपड़े सच्चे मन से दान करते रहना चाहिए.
  1. शनिदेव के यंत्र की पूजा
    यदि आपके जीवन में नौकरी, धन या व्यापार से जुड़ी समस्याएं चल रही है, तो आपको शनिवार को प्रातः स्नान करने के बाद शनि यंत्र की पूजा करनी चाहिए. इससे आपकी नौकरी और व्यापार से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी और घर परिवार में समृद्धि आएगी.
  2. शनि मंत्र का जाप
    ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनि मंत्रों का विशेष महत्त्व माना गया है. शनि मंत्रो का जाप करना अत्यंत लाभप्रद माना जाता है. अगर आपको भी व्यापार या नौकरी में परेशानी आ रही है तो इन मंत्रों का जप कर आप भी शनिदेव की कृपा के पात्र बन सकते हैं.
    मंत्रः- ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः
    मंत्रः- ॐ शं शनिश्चरायै नमः
  1. कुत्तों की सेवा करें
    वैसे तो हमें सभी जानवरों को प्यार करना चाहिए, लेकिन यदि आप शनिदेव की कृपा के पात्र बनना चाहते हैं तो आपको श्वान मतलब कुत्तों की सेवा करनी चाहिए. जी हां, कुत्तों की सेवा और देखभाल करने वालों से शनिदेवता हमेशा प्रसन्न रहते हैं. कुत्तों को खाना देने और उनकी देखभाल करने वालों पर शनि देव कभी रुष्ट नहीं होते और ऐसे लोगों पर अपनी कृपा बनायें रखते हैं.
  2. हनुमान जी की आराधना
    श्री हनुमान जी और शनिदेव का आपस में एक विशेष नाता है. यदि कोई व्यक्ति हनुमान जी की आराधना करता है. उनको अपना इष्ट मानता है तो शनि देव उस व्यक्ति के रक्षक बनकर सदैव उसकी रक्षा करते हैं.
  1. भगवान शिव की पूजा
    भगवान शंकर, शनिदेव के गुरु माने जाते हैं. इसलिए जो व्यक्ति भगवान शिव की आराधना करता है, शिवलिंग पर तिल डालकर जल चढ़ाता है, शनिदेव सदैव उसका ध्यान रखते हैं.

पुस्तक का विवरण (Description of Book) :-

पुस्तक का नाम (Name of Book)शनि के उपाय एवम टोटके / Shani Ke Upay Awam Totake
पुस्तक का लेखक (Name of Author)अमरजीत यादव / Amarjit Yadav
पुस्तक की भाषा (Language of Book)हिंदी | Hindi
पुस्तक का आकार (Size of Book)49 MB
पुस्तक में कुल पृष्ठ (Total pages in Ebook)116
पुस्तक की श्रेणी (Category of Book)ज्योतिष / Astrology

पुस्तक के कुछ अंश (Excerpts From the Book) :-

आपकी कुण्डली में यदि शनि अशुभ स्थिति में है और निरन्तर अशुभ फल प्रदान कर रहा है तो कौन से उपाय करना चाहिए। शनि के प्रकोप से जातक अपना बचाव कैसे करे ?…… आदि समस्याओं का समाधान प्रस्तुत पुस्तक में दिया गया है जातक इस पुस्तक में दिये गये चमत्कारी उपायों का प्रयोग करके शुभत्व प्राप्त कर सकते हैं ।

शनि के चमत्कारी उपाय डाउनलोड,शनि के उपाय एवम टोटके Book in Hindi, शनि के उपाय एवम टोटके PDF,Shani Ke Upay Awam Totake Hindi Book PDF,Shani Ke Upay Awam Totake hindi pdf free download.

Download

Also check these...

RAHASYA ABHAMANDAL KA: Unveiling the Secrets of the Mysterious Universe Hindi PDF Free Download

RAHASYA ABHAMANDAL KA: Unveiling the Secrets of the Mysterious Universe Hindi PDF Free Download | रहस्य आभामंडल का (Hindi) PDF

Zerodha ki Success Story aur Nikhil Kamath India's Youngest Billionaire PDF Free Download

Zerodha ki Success Story aur Nikhil Kamath India’s Youngest Billionaire PDF Free Download | zerodha की सक्सेस स्टोरी और निखिल कामथ (Hindi) PDF Download

Ashwatthama ka Abhishap PDF Free Download  अश्वत्थामा का अभिशाप (Hindi) PDF Download

Ashwatthama ka Abhishap PDF Free Download | अश्वत्थामा का अभिशाप (Hindi) PDF Download

Kaal Kare So Aaj Kar: Do It Today Hindi PDF

Kaal Kare so Aaj Kar : Do it today in Hindi pdf Free Download | काल करे सो आज कर (Hindi) PDF Download

Leave a Comment