पुस्तक का विवरण (Description of Book) :-
पुस्तक का नाम (Name of Book) | हिटलर की जीवनी / Adolf Hitler Biography PDF |
पुस्तक का लेखक (Name of Author) | अनाम / Anonymous |
पुस्तक की भाषा (Language of Book) | हिंदी | Hindi |
पुस्तक का आकार (Size of Book) | 12 MB |
पुस्तक में कुल पृष्ठ (Total pages in Ebook) | 388 |
पुस्तक की श्रेणी (Category of Book) | जीवनी और आत्मकथाएँ / Biography and Autobiography |
पुस्तक के कुछ अंश (Excerpts From the Book) :-
प्रस्तुत पुस्तक हर हिटलर की आत्मकथा है, इसे उन्होंने आजादी के दीवानों की पुण्यभूमि – जेल – में लिखा है । हर हिटलरके अधि नायकत्वमें जर्मनी के नाजी दलने जो सफल क्रान्ति की है, यह उसी का ज्वलन्त इतिहास है । जर्मनीकी वर्त्तमान क्रान्ति अभी अपूर्ण है; यह दुनियांकी जन-गण-हित वाधक है। अभी जर्मनीको बहुत कुछ करना है, मालूम नहीं कि वह हर हिटलरके रहते ही होगा या उनके चाद ? – इसका उत्तर तो भविष्यका इतिहास ही देगा ।
आज दिन दो तानाशाहों की वजहसे दुनियां में एक तूफान – सा वर्षा हो रहा है, जिनकी अनोखी नीति के कारण दुनियांके मजदूर और किसानों की स्थिति भयानक खतरे में पड़ी हुई है. उनमें से एक हैं – हर हिटलर !
इन्होंने जहां जर्मनी की नाशकारी गुटबन्दियोंको हटाया, सन्धि शर्त-शृङ्खलाओं को चूरमार किया, जर्मन शत्रुओंके साम्राज्यवादी मनसूबों को मटियामेट किया, वहां जर्मनी में मजदूर किसान-हित नाशिनी तानाशाहीकी स्थापना कर, जर्मन राष्ट्रको गुमराह किया और दुनियां के विकाश-पथमें महान बाधा उपस्थित कर दी। आज उनके साथी हैं – बर्वरोचित कार्य्य करनेवाले, दुनियां की स्थितिको गड़हेमें गिरानेवाले जापान,इटली आदि साम्राज्यलोलुप फैसिस्टवादीराष्ट्र.
Leave a Comment