पुस्तक का विवरण (Description of Book) :-
पुस्तक का नाम (Name of Book) | एक टुकड़ा गायब | Ek Tukada Gayab |
पुस्तक का लेखक (Name of Author) | दीपक थानवी / Deepak Thanvi |
पुस्तक की भाषा (Language of Book) | हिंदी | Hindi |
पुस्तक का आकार (Size of Book) | 2.2 MB |
पुस्तक में कुल पृष्ठ (Total pages in Ebook) | 14 |
पुस्तक की श्रेणी (Category of Book) | बाल पुस्तक/Children Book |
पुस्तक के कुछ अंश (Excerpts From the Book) :-
दादाजी को चित्रखण्ड पहेली पसंद है । इस पहेली में किसी चित्र के टुकड़ों को जोड़ कर उसे पूर्ण बनाया जाता है। मैं जब भी अपने दादाजी के घर जाती हूं तब हम दोनों मिलकर एक पहेली तो हल कर ही लेते हैं। पिछले हफ्ते हम ने पहेली को हल करके एक घोड़ा बनाया था।
” यह घोड़ा कितना सुन्दर है न, जेन ?’ दादाजी ने कहा । मैंने जवाब नहीं दिया । मुझे घोड़ों से डर लगता है। मुझे डर था कि कहीं वे मुझे काट न लें या मुझ पर अपनी लात न चला दे।हम दोनों जने पहेली हल करते करते चित्र को देख रहे थे।
उसमें एक पुराने मकान के बाहर एक घोड़ा खड़ा था । उस मकान की खिड़किया बहत ऊची थी। दादाजी ने कहा कि यह मकान तो दिखने में वैसा ही है जिसमें मेरे दादाजी रहा करते थे।और फिर कुछ अजीब हुआ।
Leave a Comment